महबूबा ने लोगों से की शांति बहाली में मदद की अपील

महबूबा मुफ्तीश्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को नागरिकों, धार्मिक गुटों एवं मीडिया से कश्मीर घाटी में शांति बहाल करने में मदद की अपील की। महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं हाल में यहां लोगों के मारे जाने से दुखी हूं। मैं प्रमुख धार्मिक नेताओं और सभ्य समाज के सदस्यों से कश्मीर में शांति बहाली में सहयोग एवं मदद की अपील करती हूं। उन्होंने कहा, “स्थिति पर नियंत्रण के लिए दुख की इस घड़ी में हम सब को हर हाल में साथ रहना है।”

यह भी पढ़े : केजरीवाल की राह चली पत्नी सुनीता केजरीवाल, छोडी नौकरी

 

मैं सुनिश्चित करूंगी कि जांच ईमानदारी से हो
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से सुरक्षा बलों के हाथों 30 से अधिक लोगों की मौत पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों के अतिरिक्त बल प्रयोग के कारण हुई मौत के मामलों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि जांच ईमानदारी से हो।”

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह इस बात से अवगत हैं कि लोग वानी के मारे जाने के बाद सड़कों पर उतरे, क्योंकि वे भावुकता से भरे हुए थे। उन्होंने कहा, “हमारे सभी प्रयासों के बावजूद यह दुखद है कि हम युवकों का जीवन नहीं बचा सके। सुरक्षा बलों की गोली से मरे अधिकांश प्रदर्शनकारी युवक थे जो पुलिस और अर्धसैनिक बलों से भिड़ गए थे।”

यह भी पढ़े : चीन ने दक्षिण चीन सागर में दो हवाई अड्डों का किया परीक्षण

LIVE TV