मसूरी में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, भूस्खलन के बाद खतरे की जद में भवन

रिपोर्ट- सुनील सोनकर    

मसूरी। मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगो के लिये मुसीबत बन गई है मसूरी के सुमित्रा भवन क्षेत्र में दो भवन का बड़ा पुष्ता गिरने से भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है बताया जा रहा है कि भवन के निचले हिस्से का भाग खाली हो गया है जिससे भवन को कभी भी बडा नुकसान हो सकता है ऐसे में भवन में रह रहे परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया ।

मसूरी

गया है। सुमित्रा भवन के पास हुए भूस्खलन की सूचना मिलते ही मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मौके पर पहुंचे का आपदा की चपेट में आये मकान का निरिक्षण किया वही पीड़ित परिवार का हाल-चाल लिया।

बात न मानने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

एसडीएम द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाने के निर्देष दिये गए जिससे पीडित की मदद के लिये रिपोर्ट को शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने बताया कि सुबह तेज बारिश होने की वजह से सुरेंन्द्र और उसके पडोसी का सुमित्रा भवन क्षेत्र में स्थित मकान का पुष्ते का बडा भाग गिरने से मकान को खतरा हो गया है जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है ।

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी ऐसे में प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जा रही है जिससे नियम अनुसार पीड़ित परिवार को जल्द मदद मिल सके।

 

LIVE TV