
कुआलालंपुर । मलेशिया में पिछले तीन सालों में करीब 230 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से 84 पर आरोप तय किए गए हैं, 18 को निर्वासित किया गया और 62 को मुक्त किया गया। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मलेशिया में पदास्थापित विदेशी उच्चाधिकारियों को एक विशेष ब्रीफिंग में दी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने यह घोषणा मलेशिया में पदास्थापित विदेशी उच्चाधिकारियों को एक विशेष ब्रीफिंग में दी। इसमें उन्होंने आतंकवाद के खतरे से निपटने की देश की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि उसने सुरक्षाकर्मियों की संख्या में वृद्धि की है, दूसरे देशों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाया है, पुलिस और सेना की संयुक्त गश्त शुरू की है और मोबाइल पुलिस बूथों की स्थापना की है।
उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि यह ब्रीफिंग मलेशिया में सुरक्षा को लेकर किसी संदेह को दूर करने को लेकर की गई।
आतंकवाद रोधी इकाई के उपनिदेशक अयूब खान ने कहा कि सीरिया आईएस की गतिविधियों से जुड़े 90 मलेशियाई नागरिकों की पहचान की गई है। इनमें से 21 मारे जा चुके हैं, जिसमें से सात आत्मघाती हमलावर थे।
अयूब ने कहा कि वहां से लौटकर आए आठ मलेशियाई नागरिकों को कट्टरताविरोधी कार्यक्रम के तहत रखा गया है।
मलेशियाई सरकार ने ऐसी ही ब्रीफिंग का आयोजन अप्रैल में भी किया था। मंगलवार की ब्रीफिंग में अयूब ने पत्रकारों से मलेशिया के सुरक्षा खतरों को सनसनीखेज नहीं बनाने की अपील की।