मलाइका के बिकिनी अंदाज ने उड़ाए सबके होश

मलाइका अरोड़ामुंबई : मलाइका अरोड़ा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन तलाक के बाद उनकी खूबसूरती और हॉटनेस पहले से ज्यादा बढ़ गई है, जिसका सबूत मलाइका की ये बेहद सिजलिंग तस्वीर दे रही है. मलाइका की इस तस्वीर के सामने यंग एक्ट्रेस की बोल्डनेस फीकी पड़ जाएगी. इसमें वह ब्लैक बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें; पापा राकेश के 50 साल पूरे करने पर ऋतिक ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस तस्वीर को शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इस तस्वीर में उनकी बैक साइड नजर आ रही है.

वैसे तो मलाइका सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले भी मलाइका ने बिकिनी में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. 43 साल की हो चुकी मलाइका इस उम्र में भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. वह अक्सर जिम के बाहर स्पॉट होती रहती हैं.

मलाइका बॉलीवुड की हॉट मॉम में से एक हैं.

तलाक के बाद मलाइका अपनी लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं. मलाइका और अरबाज खान की तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अरबाज से अलग होने के बाद वह अपने बेटे अरहान के साथ सिंगल लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं. तलाक के बाद भी मलाइका खान परिवार से रिश्ता नहीं तोड़ा है. वह अक्सर फैमिली फंक्शन और पार्टी में शामिल रहती हैं. साथ ही वह खान परिवार के साथ वेकेशन पर भी साथ जाती हैं.

 

Summer beckons ?????‍♂️

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jun 30, 2017 at 11:51pm PDT

Fly Malla fly…..#arielyogafit ? @anshukayoga

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Apr 19, 2017 at 4:54am PDT

Gettin stronger doin a handstand……a different perspective #strongnotskinny #strongmom ?..thank u @amuaroraofficial for the pic

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Apr 10, 2017 at 9:50pm PDT

Channeling my inner ballerina ?#wellness #detox #spa

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Mar 13, 2017 at 12:17am PDT

LIVE TV