मलयालम फिल्म दृश्यम 2 के पोस्टर की हुई घोषणा, 8 फरवरी को होगी रिलीज

मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 के ट्रेलर की घोषणा कर दी है | इस फिल्‍म का ट्र्रेलर 8 फरवरी को र‍िलीज होने वाला है और ये फिल्‍म स‍िनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ होगी | मोहनलाल ने ये घोषणा अपनी फिल्‍म के नए पोस्‍टर के साथ की है , बता दें कि इस घोषणा के साथ ही ‘दृश्‍यम 2’ 2021 की पहली सबसे बड़ी मेनस्‍ट्रीम मलयालम फिल्‍म बन गई है, जो स‍िनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर र‍िलीज होगी |

इस फिल्‍म में एक्‍टर मोहनलाल और न‍िर्देशक जीतू जोसेफ कीक जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएंगी | ‘दृश्‍यम’ 2 से पहले मोहनलाल और जीतू ने अपनी थ्र‍िलर फिल्‍म ‘राम’ की घोषणा की थी | इस प्रोजेक्‍ट की घोषणा भी हो गई थी लेकिन बाद में जोसेफ ने बताया कि उन्‍होंने ‘दृश्‍यम 2’ की तैयारी के ल‍िएउन्होंने राम मूवी को थोड़े समय के लिए रोक दिया है | बता दें कि इस फिल्‍म में मोहनलाल के साथ प‍िछली फिल्‍म की लीडिंग लेडी यानी मीना ही नज़र आएंगी |

LIVE TV