पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ में खोलेंगे बड़े राज, योगी पर कहेंगे…

मन की बातनई दिल्‍ली। रेडियो और दूरदर्शन पर रविवार 11 बजे दिन में प्रसारित होने इस कार्यक्रम को लेकर उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यूपी चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के अलावा देश भर में जारी विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्रों के लिए भी कुछ बोल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को संबोधित करेंगे।

इससे पहले 26 फरवरी को अपने 29वें ‘मन की बात ‘ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा था कि 15 फरवरी, 2017 भारत के जीवन में बेहद गौरवपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है। ISRO ने कई अभूतपूर्व मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।

बता दें कि मंगलयान’ भेजने के बाद पिछले दिनों इसरो ने मेगा मिशन के ज़रिये एक साथ विभिन्न देशों के 104 उपग्रह अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिहीनों के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिली ऐतिहासिक जीत पर भी बधाई दी थी।

LIVE TV