मनोज मुकुंद नरवणे ने सेनाध्यक्ष का पद संभालते ही पाकिस्तान पर कही यह बात..

भारत के नए सेना प्रमुख के रुप में पदभार संभालने वाले मनोज मुकुंद नरवणे ने समारोह में कुछ बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जो भारत पर आतंकी हमले वाली नजर रखता है उससे एहतियात बरतना होगा. अब जाहिर है सेनाध्यक्ष के इस बयान से सभी को मुर्ची लगी होगी. पाक ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान आया है जिसमे कहा गया है कि वह सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के इस बयान को पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं.

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के आक्रामक कदम को विफल करने के पाकिस्तान के निश्चय और तैयारी पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. किसी को भारत के बालाकोट दुस्साहस के बाद पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब को नहीं भूलना चाहिए.

आज का राशिफल, 02 जनवरी 2020, दिन- गुरुवार

अपना पदभार संभालने के बाद से ही आर्मी चीफ पाकिस्तान पर आतंकवाद को खिलाफ पूरी लग्न से बोले उनके खिलाफ आगे की रणनीति बनाएगे. वह देश के 28वें सेना प्रमुख हैं. अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किया गया. तब से ही घाटी में स्थिति थोड़ी सुधरी है.

 

LIVE TV