मनोज बाजपयी निकले कोरोना से संक्रमित, रोकनी पड़ गयी फिल्म की शूटिंग

रणबीर कपूर और निर्देशक संजय लीला भंसाली के बाद अब एक्टर मनोज बाजपयी भी कोरोना से संक्रमित निकले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़ चुके एक्टर मनोज बाजपयी भी अब कोरोना से संक्रमित निकले हैं। इससे पहले बॉलीवुड में एक्टर रणबीर कपूर और निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव निकले थे। बाजपेयी अभी अपने घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन हुए हैं। खबर है की बाजपेयी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उनकी तबियत बिगड़ी। इसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गयी जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनकी फिल्म की शूटिंग को वहीँ रोक दी गई।

मनोज बाजपयी की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमे बताया है कि, ‘डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं।’

बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के बादशाह मनोज बाजपयी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘Despatch’की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। मनोज के फैंस को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आने वाली सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

LIVE TV