मनोज तिवारी ने विशेषाधिकार प्रस्ताव के लिए सुमित्रा को पत्र लिखा, जानें उसके क्या कहा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी की संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की योजना है।
मनोज तिवारी यह विशेषाधिकार प्रस्ताव सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान अमानतुल्ला द्वारा पर कथित रूप से उन पर हमला किए जाने व धमकी दिए को लेकर लाना चाहते हैं।
…लो हो गया एक और सर्जिकल ऑपरेशन, सबूत छुपाने में छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने!
तिवाही के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि तिवारी से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को इस संदर्भ में लिखा है और प्रस्ताव के लिए नोटिस संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लाना चाहते हैं। शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर को शुरू हो रहा है।
कांग्रेस नेता सी. पी. जोशी ने अपने बयान पर मांगी माफी, लेकिन क्या बोल गये थे जिस वजह हो गयी किरकिरी
तिवारी उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद हैं। उन्होंने दावा किया कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान वजीराबाद इलाके में 4 नवंबर को आप विधायक ने उनसे मारपीट की।