मनीला में अमेरिकी दूतावास के बाहर बम बरामद

मनीलामनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में अमेरिकी दूतावास के बाहर सोमवार सुबह एक बम बरामद किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बम की सूचना का पता चलते ही स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7.30 बजे दूतावासा के बाहर रोक्सेस बुलेवार्ड से दक्षिण की ओर जाने वाली गली को बंद कर दिया।

मनीला पुलिस जिले के बम निरोधक दस्ते ने सुबह लगभग आठ बजे बम को निरस्त कर दिया। इसके लगभग घंटेभर बाद यातायात को पूरी तरह से खोल दिया गया।

गौरतलब है कि एक सफाई कर्मचारी को कूड़ेदान के पास एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इसमें काले और लाल रंग के तार सेल्युलर फोन से जुड़े हुए थे।

LIVE TV