मध्य भारत में गर्मी से तप रहे लोगों के लिए राहत की खबर, इन इलाकों में बारिश के आसार

भीषण गर्मी में झुलस रहे मध्‍य भारत में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों तक मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने के आसार हैं। अनुमान है कि इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। हालांकि देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्‍सियस से अधिकतम 35 डिग्री सेल्‍सियस रहने का अनुमान है।

उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले हफ्तों में तापमान में मामूली गिरावट के संकेत हैं। विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में भारत के अधिकांश हिस्‍सों में गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की उम्‍मीद बढ़ी है। विभाग का अनुमान है कि हीट वेव के आसार नहीं बन रहे हैं। स्‍काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में खासकर प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली व आस-पास के इलाके में हल्‍की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार छत्‍तीसगढ़, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

LIVE TV