मध्य प्रदेश में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली खत्म

मध्य प्रदेशभोपाल| मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया गया है और परीक्षा अब वार्षिक आधार पर होगी। यह निर्णय मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

सरकार के प्रवक्ता और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि महाविद्यालयों के आगामी शिक्षा सत्र 2017-18 से स्नातक स्तर (बीए, बीएससी, बीकॉम) पर परीक्षाएं वार्षिक होगी, क्योंकि सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : छात्रा ने दी योगी को धमकी, कहा नहीं मिला इंसाफ तो करूंगी आत्मदाह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को भी मंजूरी दे दी गई, इसके अलावा उत्कृष्टता पुरस्कारों की राशि में भी इजाफा किया गया है।

LIVE TV