मध्य प्रदेश: बिजली के खंबे पर सरपट चढ़ गए ऊर्जा मंत्री, लोगों से मांगी माफी; जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश में बीते दिन यानी शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर कुछ अलग अंदाज में नजर आए। वह बीते दिनों ग्वालियर दौरे पर थे। यहां वह लोगों की बार-बार बिजली में कटौती की शिकायत पर खुद जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां पुहंचते ही जो उन्होंने किया वह हौरान कर देने वाला था।

आपको बता दें कि जांच के दौरान वह बार-बार बिजली में कटौती का समस्या को जानने के लिए खुद ही खंबे पर सरपट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि यहां रह रहे लोगों तो आए दिन बिजली के गुल हो जाने से काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता है। जिससे यह रह रहे लोग बेहद नाराज है। जिन्हें मनाने के लिए ऊर्जा मंत्री बीते दिन ग्वालियर के दौरे पर खुद पहुंचे।

ऊर्जा मंत्री ने खंबे पर चढ़कर सबसे पहले वहां जमी झाड़ियों को साफ किया जिसे उन्होंने बिजली सप्लाई में अवरोध बताया। इसी के साथ उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर जमकर लताड़ लगाई। वहीं खंबे पर चढ़कर ऊर्जा मंत्री ने वहां इक्ट्ठा हुए लोगों से माफी मांगी और उन्होंने आगे इस समस्या के ना आने की उम्मीद जताई। इतना ही नहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिस किसी भी जगह से इस तरह की शिकायत मिलेगी उसका वह स्वंय निस्तारण करेंगे।

LIVE TV