मध्यप्रदेश : 11 जिलें में बने तेज बारिश के आसार, अन्य 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी

देश में तेज गर्मी के बाद कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार बनते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों मौसम विभाग ने कई राज्यों को मौनसून आने से पहले अपनी चेतावनी दी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इसे लेकर कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले मध्यप्रदेश में पहुंच गया।

अब यदि बात करें भोपाल मौसम विभाग की तो उसने राज्य के कुल 11 जिलों में तेज बारिश के चेतावनी देते हुए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ 12 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी कर मौनसून की दस्तक देने की बात कही है। आपको बता दें कि असहनीय गर्मी के बीच मौनसून के आने की खबर से यहां रह रहे लोगों में खुशी साप देखी जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के बाद कुछ दिनों तक तापमान सामान्य बना रहेगा।

LIVE TV