
मथुरा। गबन के आरोपी बैंक अधिकारी ने मथुरा में आत्महत्या कर ली। मृतक राजस्थान के अलवर जिले की अर्बन कोआपरेटिव बैंक की शाखा में असिस्टेंट रिकवरी आफिसर के पद पर तैन था।
पुलिस के अनुसार मृतक के खिलाफ 15 करोड़ रुपये के गबन के मामले में जांच चल रही थी। अलवर के धौलधरा निवासी झम्मनलाल सोमवार किसी काम से गोवर्धन आये थे। यहां वे सोमवंशी धर्मशाला में रुके थे।
मंगलवार को जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोप से थे तनाव में
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से पानी की बोतल, दूध का कुल्हड़ और सल्फास की गोली का खाली पैकेट भी बरामद हुआ है। गोवर्धन पहुंचे उनके बेटे कार्तिक ने बताया कि वह घर से जयपुर जाने के लिए कहकर निकले थे। गबन के आरोप को लेकर वह बहुत तनाव में थे।
बुधवार को उनका शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को उनकी तलाशी में एक डायरी भी मिली है, जिसमें करीब 70 लोगों के नाम व फोन नंबर तथा बैंक के लेन-देन की कुछ डीटेल मौजूद है। खबरों की माने तो इस गबन में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। सिंह ने बताया कि यह डायरी अलवर पुलिस के सुपुर्द की जाएगी, जिससे जांच में मदद मिलेगी और कई चौंकाने वाले सच सामने आयेंगे कि वाकई में यह आत्महत्या है या हत्या।