बिहार : राजद विधायक के बेटों पर मारपीट का केस

मतदानपटना| बिहार में सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हरिशंकर यादव के बेटे व मुखिया प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव और उनके अन्य भाइयों पर पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान गड़बड़ी करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मतदान के दौरान मारपीट

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कुशहरा गांव निवासी मनन यादव ने बुधवार को आंदर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विधायक के बेटों सुरेन्द्र यादव, टुनटुन यादव, गौतम यादव तथा पुष्पेंद्र यादव ने मंगलवार शाम पंचायत चुनाव के दौरान मतदान समाप्त होने के बाद राउम विद्यालय, कुशहरा से मतपेटी सील कर लौट रहे जिला परिषद के प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट हेमंत यादव के साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने बीच-बचाव करने गए अन्य पांच लोगों की भी पिटाई कर दी। मारपीट में छह लोग घायल हो गए।

इधर, आंदर के थाना प्रभारी धर्मेद्र कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि मनन यादव के लिखित आवेदन के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV