दिल्ली सरकार ने मजदूरों को राहत पहुंचाते हुए बड़ा एलान किया। सरकार ने सभी अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की है। इसी के साथ मजदूरों के मंहगाई भत्ते में भी वृद्धि करने का निर्देश जारी किया गया है। आपको बता दें कि यह वृद्धि 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी।

वहीं दिल्ली सरकार के निर्देश के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “ये कदम गरीब और मजदूर वर्ग के हित में उठाए गए हैं, जो मौजूदा महामारी के कारण काफी परेशान है। इस ऑर्डर से लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग की नौकरी वाले कर्मचारियों को भी फायदा होगा। असंगठित क्षेत्र के जो लोग न्यूनतम मजदूरी पर कार्यरत हैं उन्हें महंगाई भत्ते से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए महंगाई भत्ते को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम मजदूरी की संशोधित दरों की घोषणा की गई है।”

आखिर कितना बढ़ा वेतन?
दिल्ली सरकार के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,492 रुपये से बढ़ाकर 15,908 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों का वेतन 17,069 रुपये से बढ़ाकर 17,537 रुपये और कुशल मजदूरों के लिए यह अब 18,797 रुपये से बढ़ाकर 19,291 रुपये किया गया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली सरकार के इश फैसले से कुल 55 लाख श्रमिकों को लाभ मिल सकेगा।