मकान में घटा खतरनाक हादसा, दादी-नाती की दबकर मौत

आगरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर में शनिवार रात मकान का लिंटर गिर गया। मलबे में दबकर दादी-नाती की मौत हो गई। गांव भाऊपुर निवासी वृद्धा सोमवती (60) पत्नी भूप सिंह शनिवार रात सो रही थी। उनके पास 12 वर्षीय नाती संजू पुत्र हरीश चंद्र भी सोया था।

मकान में घटा खतरनाक हादसा

रात तकरीबन ढाई बजे मकान का लिंटर अचानक भरभराकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर पड़ोस में सो रहे सोमवती के बेटे हरीश चंद्र और अन्य परिजन मौके पर दौड़ पड़े। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मलबा हटाकर सोमवती और संजू को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

‘बदला’ और ‘कैप्टन मार्वल’ के कलेक्शन में वीकेंड के बावजूद आई गिरावट, जानें क्या हैं वजह

दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण और परिजनों  ने आरोप लगाया कि मकान नौ साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाया गया था। प्रधान ने गुणवत्ताहीन मकान बनवाया। परिजनों के आरोप की एसडीएम ने जांच शुरू करा दी है।

– भाऊपुर में मकान का लिंटर गिरने से वृद्धा और बालक की मौत हुई है। एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर भेजा था। किसी न किसी योजना के तहत पीड़ित परिवार को लाभ दिया जाएगा। मुआवजा के साथ साथ मकान देने का प्रयास करेंगे।

LIVE TV