‘बदला’ और ‘कैप्टन मार्वल’ के कलेक्शन में वीकेंड के बावजूद आई गिरावट, जानें क्या हैं वजह
सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर फिल्में बनाने वाले निर्देशक सुजॉय घोष ने एक बार फिर बदला के जरिए दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। पहले दिन थोड़ी धीमी ओपनिंग के बाद वीकेंड पर छुट्टियों का इसे फायदा मिला और कलेक्शन में रफ्तार देखी गई। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का मैच था। इस वजह से रविवार को फिल्म की कमाई में जितनी ग्रोथ दिखनी चाहिए थी वो नहीं दिखी।
फिल्म बदला से अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर है। दोनों इससे पहले पिंक में साथ दिखे थे। बदला की ओपनिंग डे की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन इसने पिंक की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। पिंक ने ओपनिंग डे पर जहां 4 करोड़ कमाए थे तो वहीं बदला ने 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
पुनीत जे पाठक ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 का जीता खिताब, जानें कितना मिला इनाम
वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रविवार को मैच की वजह से बदला के कलेक्शन में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। फिल्म ने 9 करोड़ के करीब बिजनेस किया। इस तरह इसने तीन दिन में कुल 22.25 करोड़ जुटाए।
फिल्म बदला स्पैनिश फिल्म कॉन्ट्राटिएम्पो (Contratiempo) से प्रेरित है। एक इंटरव्यू में सुजॉय घोष ने बताया कि इस फिल्म की कहानी उन्होंने 10 साल पहले शुरू कर दी थी।
पहले इसमें अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की मुख्य भूमिका थी। बाद में स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए गए। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी बदला को 2,200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसे शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड फिल्मों को इन दिनों हॉलीवुड से कड़ी टक्कर मिल रही है। बदला के साथ रिलीज हुई कैप्टन मार्वल के कलेक्शन पर नजर डालें तो ये फिल्म आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। सुपरवूमेन के अवतार में ब्री लार्सन को दर्शक पसंद कर रहे हैं। रविवार को कैप्टन मार्वल ने करीब 13.50 करोड़ का बिजनेस किया है। तीन दिन में फिल्म ने 40 करोड़ कमा लिए हैं।
अपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशी भी लड़ सकते हैं चुनाव, बस करना होगा ये कठोर काम
कैप्टन मार्वल फिल्म को एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म एंडगेम से जोड़ा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एवेंजर्स में कैप्टन मार्वल सबसे ताकतवर सुपरहीरोज में से एक है। फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है।