मकर संक्रांति पर शिव की नगरी काशी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबक

रिपोर्ट-काशीनाथ शुक्ला 

वाराणसी के घाटों पर मकर संक्रांति के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व नजारा नजर आया। भले ही आज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर संक्रांति लग रहा हो जिसके चलते मुख्य स्नान कल यानी 15 को है लेकिन आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी गंगा में लगा रहे है।

आधी रात से ही श्रद्धालु काशी के पावन घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंच गये। इस बार संक्रांति का मुख्य स्नान कल यानी 15 जनवरी पड़ने की वजह से आज और कल दोनों दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का हुजूम है। इस कडी वजह से आज भी भक्तों ने गंगा स्नान किया।

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भक्त भोर से ही आज के दिन गंगा के पावन घाटों पर पहुंच गए थे। मान्यता है कि आज के मकर संक्रांति के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ मां गंगा का स्नान कर गरीबों को दान करता हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं। स्नान व दान-दक्षिणा का महत्व भी इस दिन मानकर भक्तों ने अपने सामर्थ्य अनुसार गंगा स्नान कर दान किया।

मंत्री सुरेश खन्ना ने राहुल की हरकतों को बताया भाजपा की सफलता का राज

पर्वों की नगरी वाराणसी में हर त्यौहार का एक विशेष महत्व है। काशी का दशाश्वमेध घाट सबसे पावन माना जाता है पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक यहां पर ब्रह्म देव ने दस अश्वमेधयज्ञ किया था और यहां स्नान मात्र से दस अश्वमेधयज्ञ के बराबर पुण्य प्राप्त होता है।

LIVE TV