मंत्री पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा , एक महीने पहले ही राहुल गाँधी को दी थी जानकारी…

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. लेकिन सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को ही दे दिया था जहां इसका खुलासा आज किया गया. सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि वे अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं.

 

बतादें की लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का इल्जाम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे.

एक बार फिर राजस्थान में पाकिस्तान से आए रेगिस्तानी टिड्डियो का हुआ भयानक हमला…

देखा जाये तो सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, लेकिन अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था लेकिन उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण नहीं किया था और न ही मीटिंग में शामिल हुए थे.

 

 

जहां उसके बाद से लगातार सिद्धू को लेकर नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थीं जिन पर विराम लगाते हुए रविवार को उन्होंने खुद अपने इस्तीफे की पेशकश को सार्वजनिक कर दिया.

दरअसल मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से खफा नवजोत सिंह सिद्धू ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. जहां मुख्यमंत्री ने सिद्धू का विभाग बदल दिया था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

सिद्धू ने ट्वीट किया हैं की कांग्रेस अध्यक्ष से मिला. उन्हें अपना पत्र सौंपा, हालात से अवगत कराया.” उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वे राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े दिखे हैं.

 

LIVE TV