मंत्री को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मंत्री ने एएमयू-जेएनयू को बताया आतंकियों अड्डा

REPORT:-ARJUN VARSHNEY/ALIGARH

उत्तर प्रदेश भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह को एक बार फिर से फोन पर मोदी और अमित शाह के साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने बताया कि वह एटा महोत्सव में गए हुए थे उसी वक्त धमकी भरा विदेशी नंबर से कॉल आया।

मंत्री को धमकी

उसके बाद जब वह अलीगढ़ आ गए तब फिर से फोन आया। मंत्री ने कहा कि यह सब एएमयू के छात्रों द्वारा मोदी-योगी-अमित शाह की कब्र खोदने वाले नारों के विरोध में खुद के द्वारा दिए गए नुमाइश ग्राउंड में डिप्टी सीएम के सामने बयान के बाद से हो रहा है। इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

मथुरा में खेत पर गयी किशोरी के साथ दुष्कर्म, घटना की जांच में जुटी पुलिस

आगे मंत्री ने कहा कि एएमयू और जेएनयू आतंकियों के अड्डे बन चुके हैं। क्योंकि यहां पर देश विरोधी गतिविधियां कई बार सामने आ चुकी हैं। यूनिवर्सिटीज में लड़के 10-10, 15-15 साल पहले पास होने के बावजूद भी कैंपस में रहकर सरकार के दाने पानी पर रह रहे हैं।

एएमयू से बुरहान मन्नान बानी जैसे आतंकवादी निकले हैं। आगे मंत्री ने कहा कि ऐसी यूनिवर्सिटी का नाम बदल देना चाहिए। सरकार से भी यूनिवर्सिटी के नाम को बदलवाने की दरख्वास्त करेंगे। आपको बता दें दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने 12 जनवरी को नुमाइश ग्राउंड मैदान में सी ए ए समर्थन रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने बयान दिया था कि मोदी योगी की कब्र खोदने वालों को जिंदा दफन कर देंगे।

LIVE TV