भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप में बर्खास्त आयकर आयुक्त एसके श्रीवास्तव के आवास पर सीबीआई का छापा

भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप में बर्खास्त आयकर आयुक्त एसके श्रीवास्तव के दिल्ली आवास और नोएडा के आयकर भवन पर सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को छापे मारे।

सीबीआई का छापा

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम सुबह ही नोएडा सेक्टर-24 स्थित आयकर भवन पहुंच गई थी। इसी कार्यालय में श्रीवास्तव आयकर आयुक्त (अपील) के पद पर तैनात थे। टीम ने उनके कार्यकाल के दौरान की फाइलों को खंगाला।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी करीब पांच-छह गाड़ियों में आए थे। इस मामले में ऑफिस में तैनात कर्मचारियों से एक-एक कर रात करीब 11.30 बजे तक पूछताछ की गई।

अधिकारियों ने सभी कर्मियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए। जांच एजेंसी कुछ जरूरी कागजात भी अपने साथ ले गई। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने श्रीवास्तव के दिल्ली में पंडारा रोड स्थित आवास को भी खंगाला और महत्वपूर्ण कागजात व अन्य जानकारियां एकत्र की हैं।
भ्रष्टाचार व कदाचार के मामले में 10 जून को केंद्र सरकार ने 12 अफसरों को बर्खास्त किया था उनमें श्रीवास्तव भी शामिल थे। श्रीवास्तव पर आयुक्त स्तर की दो महिला अफसरों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

17 जुलाई को Xiaomi भारत में लांच करेगा Redmi K20 Pro और Redmi K20 स्मार्टफोन, जानिए साड़ी खूबियाँ

इन अफसरों की बर्खास्तगी वित्त मंत्रालय के नियम 56 के तहत की गई थी। इसके तहत 50 से 55 साल की उम्र और 30 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी। इससे पहले कई मामलों में अदालत और ट्रिब्यूनल ने श्रीवास्तव के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी।

LIVE TV