
चमोली. भोलेनाथ ओर मंगला देवी ट्रस्ट ने पोखरी ब्लॉक के हापला घाटी ओर पोखरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की। इसमें 15 किलो राशन सामग्री वितरित की गई । इस मौके पर भोलेनाथ ट्रस्ट के सदस्य सुनीत चौधरी और गुनिया ला पोखरी के पार्षद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी है।

लोगों में खाने पीने की दिक्कत हो गई थी इसलिए उनकी ट्रस्ट के द्वारा निर्धन लोगों को राशन दिया जा रहा है। वहीं ग्राम गुनिया ला के पार्षद ने कहा कि लॉकडाउन से गांव में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। इस घड़ी में भोलेनाथ ओर मंगला देवी ट्रस्च द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है।