भोपाल: BJP कार्यालय से सामने आया यौन उत्पीड़न का मामला, कांग्रेस ने उठाया यह बड़ा सवाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भाजपा कार्यालय में युवती के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की है। ऐसा कहा जा रहा है की कार्यालय के पुस्तकालय में बुजुर्ग कार्यकर्ता ने युवती के साथ छेड़छाड़ की है, और गंदी हरकतें की है। 

युवती ने अपनी आपबीती जाहिर करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर लोगों के बीच शेयर कर दिया है और इस वीडियो में युवती ने कहा है कि वो भाजपा की कार्यकर्ता है और दिन के 24 घंटे में 18 घंटे संगठन के बारे में सोचती रहती हुं। युवती का कहना है कि संगठन के बारे में जानने और पढ़ने के लिए पार्टी दफ्तर स्थित नानाजी देशमुख पुस्तकालय में जाती थी।

युवती ने वीडियो में कहा है कि वो हर रोज अर्चना प्रकाशन की पुस्तक पढ़ा करती थी। युवती ने कहा है कि पुस्तकालय में एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने 12 मार्च को भी युवती और उसकी सहेली के साथ भी गलत व्यवहार किया। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। 

उन्होंने आगे कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी सच्चाई का पता लगाया जाएगा आखिर क्या है मामला। इसके बाद पार्टी इस पर शख्त कार्रवाई करेगा। वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर सवाल किया हैं और भारतीय जनता पार्टी पर कई सवाल उठाया हैं। 

कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर भाजपा पर निशना साधते हुए कहा है कि चाल-चरित्र का दंभ भरने वाले दफ्तर में मामाजी, देखिए आपकी भांजी के साथ क्या हो रहा है? कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये नानाजी के संस्कारों का अनुसरण करने गई थी लेकिन उसके साथ भाजपा के कार्यालय में क्या हो रहा है? इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी मामले को लेकर पूर्णरूप से जांच करने की मांग की है। 

LIVE TV