भोपाल और इंदौर में लगा नाईट कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सख्त

एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। वहीं भोपाल और इंदौर में बुद्धवार से नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसका समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं जबलपूर और ग्वालियर में रात 10 बजे तक सारी दूकाने बंद कर दी जाऐंगी।

प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मामले को देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें इसका निर्णय लिया। समिक्षा बैठक में तय किया गया की भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल व खरगोन जिले में त्योहार होली के दौरान कहीं कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस व पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। देर शाम गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने रात्रि कर्फ्यू से संबंधित आदेश जारी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नगरीय क्षेत्र में समस्या ज्यादा हैं इसलिए जरूरी है कि लोग सावधान रहें। जिन दस जिलों में मामले ज्यादा सामने आए हैं, वहां ज्यादा सख्ती रहेगी। इंदौर और भोपाल में रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान दवा, राशन और खानपान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। जरूरी सेवाएं अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने-जाने के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी।

मध्यप्रदेश के आठ शहर जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे से दूकाने बंद होंगे मगर इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, यह 17 मार्च की रात से लागू कर दिया गया है।

LIVE TV