इस बात के डर से अपनी कमाई बताने में डरे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव

होली के खास मौके पर पूरे देश में जमकर सेलिब्रेशन हुआ. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने भी खूब एन्जॉय किया. साथ ही खेसारीलाल ने अपनी करियर जर्नी के बारे में भी बात की.

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव

होली के खास मौके पर पूरे देश में जमकर सेलिब्रेशन हुआ. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने भी खूब एन्जॉय किया. उन्होंने वाराणसी में आयोजित ‘आजतक’ के खास कार्यक्रम रंगरसिया में शिरकत की. यहां हंसी ठिठोली की महफिल सजी. खेसारीलाल ने यहां कई भोजपुरी गाने भी गए. साथ ही खेसारीलाल ने अपनी करियर जर्नी के बारे में भी बात की.

BJP के दिग्गज नेता जो गांधीनगर से 8 बार थे सासंद अब राजनीति को कहेंगे अलविदा!

खेसारीलाल ने बताया जब मैंने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी थी तो मुझे एडवांस में 21 रुपये मिले थे. आगे उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब कितना पैसा लेता हूं ये नहीं बताऊंगा वरना इनकम टैक्स का छापा पड़ा जाएगा. ऐसा सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगे.

सुपरस्टार खेसारी लाल ने बातचीत में अपने पहले गाने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब मैंने पहला गाना गाया था तो उस समय मैं भैंस चरा रहा था. उसी पर से गाना गा दिया और गाना हिट हो गया था.

https://www.instagram.com/p/BSEOKAAAdGY/?utm_source=ig_embed

जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी के जितने भी सुपरस्टार होते हैं उनको लेकर ऐसी खबरें आती हैं कि सभी के बीच में कुछ लड़ाई झगड़ा चल रहा है तो इस पर खेसारीलाल ने कहा- ‘हम भाई हैं और भाईयों के बीच में झगड़ा होता रहता है.

काशी में पीएम मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने की गंगा आरती

जहां मोहब्बत होती है वहीं लड़ाई होती है. अंजान व्यक्ति से लड़ने का कोई मतलब नहीं होता है. पवन, रवि, मनोज और दिनेश जी मेरे बड़े भाई हैं. मैं इन सबका दुलारा हूं. मैं कभी-कभी थोड़ा सा नाटक कर देता हूं तो ये लोग मुझे समझाते हैं.’

इस शो में खेसारीलाल यादव के अलावा कैलाश खेर, मनोज तिवारी और डांसर सपना चौधरी ने शिरकत की.

LIVE TV