भोजपुरी फिल्मों के बादशाह रवि किशन का आज जन्मदिन, जानिये उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन का डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ से तो हर परिचित है। रवि किशन की जबरदस्त अभिनय प्रतिभा का हर कोई फैन है। भोजपुरी फिल्मों के बादशाह रवि किशन ने अपने दम पर भोजपुरी सिनेमा जगत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

  • अपने एक्टिंग के जुनून में रवि ने सीता के किरदार को भी हां कर दिया। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब वो छोटे थे तो बेहद गोरे थे और नाटक मंडली में जब काम मांगने जाते थे, तो लोग अक्सर उन्हें लड़की का रोल दे दिया करते थे और ऐसे ही एक दिन उन्हें रामलीला सीता का किरदार भी मिल गया।
  • 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं और बहुत ही कम उम्र में रवि घर से भाग कर मुंबई पहुंच गए थे। खबरों की मानें तो रवि किशन की मां ने उस वक्त उन्हें 500 दिए थे। एक्टर ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो एक्टिंग करना चाहते हैं थे लेकिन उनके पिता के ये पसंद नहीं था।
  • रवि भागकर मुंबई तो आ गए थे, लेकिन ना उनके पास रहने को घर था और ना ही खाने को खाना। उनके पैसे भी अब खत्म होने लगे थे। रवि ने उस दौरान छोटे-मोटे काम भी किए। रवि के पास कुछ पैसे आने लगे, तो उन्होंने खुद के लिए मुंबई की एक चॉल में घर ले लिया। खाने में वो अक्सर दो रुपए का बड़ा पाव खाते थे।
  • रवि को धीरे-धीरे ही सही पहचान मिलने लगी थी और अब उन्हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला। रवि की किस्मत तब खुली जब उन्हें सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही वो भोजपूरी फिल्म में काम करने लगे औऱ उन्होंने ‘पंडित जी बताई न बियाह कब होई’ फिल्म की और इस फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
  • अभिनेता रवि किशन और उनके परिवार के पास कुल 21 करोड़ की संपत्ति है। रवि किशन मर्सडीज बैंज, बीएमडब्लू और जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। हर्ले डेविडसन जैसी महंगी और अत्याधुनिक बाइक भी उनके पास है।
LIVE TV