भोजन माताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी…

रिपोर्ट – कान्ता पाल

लोकेशन – नैनीताल

 प्रगतिशील भोजन माता संगठन उत्तराखंड के नेतृत्व में आज जिले नैनीताल पहुची भोजनमाताओ गांधी पार्क में एकत्र होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गांधी पार्क से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कायार्लय पहुची।

 

 

जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरकार उज्ज्वला गैस योजना का प्रचार प्रसार कर घर घर तक पहुचा रही है वही भोजनमाताए आज भी चूल्हे में खाना बनाकर धुंआ फूंक रही है।

 

एक बार फिर चर्चा में आई खादी , मिला विशेष कोड…

रजनी जोशी का कहना है भोजनमाताओ को धुँए से मुक्त करने के साथ ही उनका मानदेय बढ़ाए और उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। राज्य कर्मचारियों की तरह ही उन्हें सभी अवकाश व अन्य सुविधाएं दे।

 

भोजनमाताओ ने राज्य सरकार पर उनकी जायज मागों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है अगर सरकार उनकी मागों पर जल्द कोई निर्णय नही लेती है तो राज्य भर से भोजनमाताओ को सड़कों में उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

LIVE TV