भूल से भी इस जगह न रखें एक्वेरियम, नहीं तो होगी पैसों की किल्लत!
घर में एक्वेरियम रखने से काफी तरह के फायदे भी होते हैं। वास्तुशास्त्र में एक्वेरियम के बारे में बताया गया है कि इसे यदि सही स्थान पर रखा जाये तो इससे पूरे घर में खुशहाली बनी रहेगी। लेकिन अगर गलती से भी इसे गलत जगह रख दिया तो कंगाली की स्थिति भी बन सकती है।
झांसी में पुष्पेन्द्र यादव के एनकाउंटर को लेकर शिवपाल सिंह यादव का बयान …
बेडरूम में गलती से भी न रखें एक्वेरियम
वास्तुशास्त्र के मुताबिक एक्वेरियम को कभी भी बेडरूम और किचन में नहीं रखना चाहिए। हर युवा अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहता है। वह पढाई में मेहनत करने के साथ साथ कई बार वास्तुशास्त्र का भी सहारा लेता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है की एक्वेरियम को घर के उत्तर और पूर्व दिशा में रखने से खुशहाली रहेगी और करियर में ग्रोथ भी दिखेगी।
इस जगह रखने से दूर होगा तनाव
तनाव दूर करने में वास्तुशास्त्र अहम् भूमिका निभाता है। माना जाता है कि एक्वेरियम को प्राकृतिक रोशनी के नीचे रखने से तनाव दूर होता है। इसके अलावा लाल और काली रंग की मछली रखने से खुशहाली आती है। वहीं, कोशिश करनी चाहिए कि एक्वेरियम में 9 मछलियां ही रखी जाए।
राम मंदिर मामलाः स्वामी परमहंस दास ने ली न्यायालय की शरण
एक्वेरियम से सम्बंधित जरूरी बातें
एक्वेरियम में पानी को कुछ कुछ समय में बदलते रहें। इससे पानी साफ़ रहेगा और मछलियों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। एक्वेरियम में फ़िल्टर और ठण्ड में हीटर की भी सुविधा रखनी चाहिए।
मछलियों को खाना देते वक़्त ख़ास ध्यान रखें। कभी भी ज्यादा खाना न डालें। वहीं, मछलियों के लिए आने वाला खाना ही प्रयोग में लायें।