भूलकर भी दान न करें ये चीजें, नहीं तो जिंदगी भर रहेंगे कंगाल…

ज्योतिष में दुष्ट ग्रहों की शांति हेतु दान करने का विधान बताया जाता है। बहुत से लोग पुण्य की आशा में भी दान करते हैं। परन्तु कई बार नासमझी या अनजाने में हम ऐसी वस्तुएं दान कर देते हैं जो फायदे की जगह नुकसान पहुंचाती हैं।

इन चीजों का दान करने से पाप तो होता ही है लेकिन साथ-साथ में दुर्भाग्य भी गले पड़ जाता है। अगर आप भी कुछ दान देने की सोच रहे हैं तो पहले ये देख लें कि कहीं आप गलत वस्तु का दान तो नहीं कर रहे हैं।

अजब गजब

झाडू़
कभी भी झाडू दान नहीं करनी चाहिए। इससे घर की लक्ष्मी दूसरे के यहां चली जाती है। जिस घर में झाडू दान की जाती हैं, वहां बिजनेस में घाटा होने लगता है, जोड़ा हुआ पैसा खत्म हो जाता है और घर में रहने वालों के गरीबी के दिन आ जाते हैं।

पहने हुए कपड़े
कभी भी पुराने पहने हुए कपड़ें दान न करें। किसी जरूरतमंद को आप ये कपड़े दे सकते हैं, लेकिन दान के रूप में नहीं। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां घेर लेती हैं।

भक्त को बचाने के लिये जब हुआ कृष्ण और महादेव का युद्ध, तो काँप उठी सारी धरती…जानें क्यों हुआ ऐसा..

बासी खाना
अगर आपने किसी भिखारी को बासी खाना दान किया है जो समझ जाइए कि आप जल्दी ही घनघोर परेशानियों के चक्रव्यूह में फंसने वाले हैं। बासी या खराब खाना दान करने से घर में बीमारियों का प्रवेश हो जाता है। देखते ही देखते घर में रहने वालों के बुरे दिन शुरु हो जाते हैं।

फटी हुई कॉपी-किताब
अगर आप किसी गरीब बच्चे या जरूरतमंद को कॉपी-किताब दान करने की सोच रहे हैं तो भूल कर भी फटी हुई कॉपी-किताबें दान न करें। ऐसा करने से पहले के जमा पुण्य नष्ट हो जाते हैं। आप इन कॉपी किताबों को जरूरतमंद को वैसे ही दे दें। इससे पुण्य भी मिलता है और किसी का भला भी हो जाता है।

LIVE TV