भूत-बाधायों को भगाने का झांसा देकर घर में घुसे बदमाश, बेहोश किया और घर साफ़ कर चलते बने !…

रिपोर्ट – विवेक दुबे

इटावा : जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत शिव नगर में तांत्रिक क्रिया के जरिये एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को बेहोश कर घर में रखे कीमती सामान को ठग पार कर फरार हो गए | घटना की सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से बहोश सदस्यों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है |

इटावा में अन्धविश्वास के चलते घर में भूतों का इलाज करने का झांसा देकर तांत्रिक क्रिया के जरिये आधा दर्जन बदमाशों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो को बेहोश कर दिया |

बेहोश करने के बाद बदमाश घर में रखे कीमती सामान को उठाकर ले गए | घटना की जानकारी सुबह जब पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी |

पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से बेहोश हुए सदस्यों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है | बेहोश हुए लोग अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं |

पड़ोसी राजेश्वर ने बताया कि यह लोग घर के अंदर बेहोशी की हालत में मिले हैं | इन लोगों को कुछ ठग टाइप के बदमाशो ने तंत्रक्रिया के जरिये भूत बाधायों और समस्याओं का इलाज करने का झांसा देकर घर में रात पूजा करने के लिए घुसे और रात में ही इन्हें कोई नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर इन सबको बेहोश कर दिया और घर में रखे कीमती सामान को उठाकर फरार हो गए |

 

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश, CRPF से हुआ था बर्खास्त !…

 

एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत शिव नगर में कुछ ठग लोग जो कि इन्हीं लोगों के यहाँ पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे |

उन्होंने घर की महिलाओं को पूजा पाठ के जरिये घर की समस्याओं का इलाज करने का झांसा देकर भरोसे में लिया और देर रात तक़रीबन 12 बजे घर में पूजा पाठ के लिए घर में घुसे |

जिसके बाद पूजा करने के दौरान उन बदमाशो ने प्रसाद के रूप में इन लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन करवा दिया और इन सबको बेहोश कर घर में रखे सामान को उठाकर भाग गए |

सुबह पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है | बेहोश हुए लोग अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं |

इनके होश में आने के बाद इन लोगो के द्वारा दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही को अमल में लाएगी |

 

LIVE TV