भुवनेश्वर में CAA पर बोले अमित शाह, कहा ‘कांग्रेस करा रही है दंगा’

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज सभी ओडिशा वासियों को बताना चाहता हूं कि मैं 5 साल तक पार्टी अध्यक्ष रहा हूं, अनेक बार ओडिशा आया हूं और यहां के अनेक नगरों में घुमा हूं और कार्यकर्ताओं से मिला हूं. कभी भी ओजिशा मुझे गुजरात से अलग नहीं लगा, मुझे अपना दूसरा घर लगा.

अमित शाह

भुवनेश्वर में CAA पर बोले अमित शाह-

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं पहली बार ओडिशा आया हूं. मैं भाजपा की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने 8 सीटों पर विजय देकर 21% जो पहले वोट मिला था इसकी जगह 38.4% वोट देकर हमारे नेता मोदी जी का आपने समर्थन किया है. इतने वर्षों की यात्रा में यहां कांग्रेस पार्टी पहली बार मुख्य विपक्षी दल से नीचे उतरी और भाजपा का हमारा कार्यकर्ता आज विपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में बैठकर ओडिशा की जनता की आवाज बना है.

गृह मंत्री ने आगे कहा कि मैं आपको मोदी जी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर ये उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं. 2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य हो हाने वाला है तो वो ओडिशा है

LIVE TV