भीड़ के इंसाफ के शिकार बुजुर्ग हनुमान यादव अस्पताल में भर्ती, हालात बेहद गंभीर
Report :- राजन गुप्ता/मिर्जापुर
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में भीड़ के इंसाफ करने के जुनून का शिकार हुए बुजुर्ग हनुमान यादव जिला अस्पताल में भर्ती है। इनके पैर और हाथ मे फैक्चर है। दरसल मामला मिर्ज़ापुर के विंध्याचल कोतवाली अन्तर्गत शिवपुर का है।
अस्पताल में भर्ती हनुमान यादव के अनुसार 30.7.2019 को सुबह 9 बजे वह अपने गांव में बैठ कर कुत्तों को रोटी खिला रहे थे।
तभी गांव के एक दर्जन युवक आये और ललकारते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दिया। उन्हें पीटते हुए उठा कर गंगा के किनारे ले कर जहां उनकी जम कर लात-घुसे और डंडे से पिटाई की गयी।
आधे घंटे तक उनकी पिटाई हुई गंगा के किनारे से ऊपर लाये वह खंभे से बाँध कर पिटाई किये। पुलिस के पहुचने के बाद उन्हें छोड़ कर युवक चले गए।
हरदोई में जिला कांग्रेस ने उन्नाव पीड़िता के स्वास्थ्य लाभ व प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन
घायल अवस्था मे उन्हें सीएचसी विंध्यचाल फिर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वह मदद के लिए थाने पर भी गए मगर उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष ने बात नही सुनी।
घायल हनुमान का कहना है कि उन्हें खुद नही पता उन लोगो ने उन्हें क्यो मारा। हो सकता पुरानी रंजिश रही हो। वही सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के पिटाई के वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे है।