भीषण गर्मी में लगातार बढ़ रही हैं एसी की बिक्री, कई जगह खत्म हुए स्टॉक…

देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में ठंडक पाने के लिए लोग कूलर की अपेक्षा एसी खरीदने को ज्यादा तरजीह दे रहे है।
एसी
जहां इससे इस साल गर्मी के सीजन में मार्च से लेकर के अभी तक इसकी रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। वहीं कुछ जगह पर एसी की डिमांड ज्यादा होने से उत्पाद की किल्लत हो गई।
वहीं जिन राज्यों में एसी की मांग में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, अधिकांश पूर्वी भारत और महाराष्ट्र शामिल हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों जैसे कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी लोग एसी खरीद रहे हैं।
देखा जाये तो एसी बनाने वाली कंपनियों की मानें तो पिछले एक दशक में इस साल सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिल रही है। मार्च के 15 दिन तक इसकी बिक्री काफी कम थी, लेकिन उसके बाद जो बिक्री का दौर शुरू हुआ वो अभी भी जारी है। कई इलाकों में एलजी, वोल्टास, पैनासॉनिक, लॉयड जैसी प्रमुख कंपनियों का स्टॉक भी खत्म हो गया है।
दरअसल देश में आम फाइव स्टार एसी के मुकाबले इंवर्टर एसी की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है। विंडो के मुकाबले स्पिलिट एसी की मांग में काफी इजाफा हुआ है। लोग एसी खरीदने के बाद उसका उसी दिन इंस्टॉलेशन भी चाहते हैं, जिसके चलते कंपनियां भी अपने टेक्निशियन को इसी काम में लगाए हुए हैं।

 

LIVE TV