भारी बारिश से मची राज्य में तबाही, दो दिनों में हो चुकी हैं 79 लोगों की मौत

एक बार फिर देश के कई राज्य भारी बारिश की चपेट में है. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भारी बारिश से परेशान लोगों की मुश्किलें बड़ गई है.

इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. सबसे पहले बात करें उत्तर प्रदेश की, तो पिछले 2 दिनों में मौसम के कहर के चलते 79 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 35 लोगों की मौत शनिवार को हुई.
भारी बारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के बाद आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले में 4 लोगों की मौत होने की खबरे है, जबकि गाजीपुर और अंबेडकरनगर में 3 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 44 लोगों के मौत की खबर थी.

रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसके बाद यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग मे रविवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

वहीं दूसरी तरफ हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी भारिश में मरने वाले लोगों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ ऐसे करें कलश स्‍थापना

उत्तराखंड में 6 और पुणे में 22 लोगों की मौत

वहीं बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की वजह से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा पुणे के महाराष्ट्र में भी भारी बारिश और बाढ़ में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसके अलावा बिहार में भी भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जगह-जगह जलभराव हो गया और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.

LIVE TV