भारत स्थित अफगान दूतावास का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, अधिकारी बोले-नहीं कर पा रहे लॉगिन

अफगानिस्तान पर तालिबान के द्वारा संपूर्ण कब्जे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। कई देशों ने यहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एयरलिफ्ट करना शुरु कर दिया है। इसी बीच भारत स्थित अफगान दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की पुष्टि दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद द्वारा की गई है।

उन्होंने कहा कि हम लोग लॉग इन करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसे एक्सेस नहीं कर पा रहें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने भारत स्थित अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल की पहुंच खो दी है। एक दोस्त ने मुझे इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा है। मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन इसे एक्सेस नहीं किया जा पा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इसे हैक कर लिया गया है।

आपको बता दें कि अकाउंट हैक होने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी के नाम पर संदेश दिया गया है। इसमें उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई हैं। इस ट्वीट में कहा गया है कि हम सभी दीवार में अपना सिर पीट रहे हैं। अशरफ गनी अपने गुंडों के साथ भाग गया है। उन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। हम सभी माफी की मांगते हैं कि हमने इतने घटिया आदमी की सेवा की। अल्लाह ऐसे गद्दार को सजा दे। उसकी विरासत हमारे इतिहास पर धब्बा होगी।

LIVE TV