भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में लगातार फूट रहा गुस्सा, चीफ सेलेक्टर को कहा ‘हाथी’ बताया ‘विलेन’

भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद से पाकिस्तान में काफी नाराजगी है. ऐसे समय में जब प्रशंसकों और आलोचकों ने सरफराज अहमद की कप्तानी और कोच मिकी आर्थर के कोचिंग कौशल को खारिज कर दिया है तो सुझाव के तौर पर कहा जा रहा है कि कमरे में साथी खिलाड़ी हाथी पर निशाना लगाना शुरू कर दें.


बता दें कि इंजमाम के सेलेक्शन कमेटी का काम वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने के साथ ही खत्म हो गया था. वह बेवजह इंग्लैंड गए और टीम मैनेजमेंट के काम में टांग अड़ाई, जिसका टीम पर बुरा असर हुआ. कोच और कप्तान उनकी मौजूदगी में सहज नहीं थे. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उन पर काफी पैसा भी खर्च करना पड़ा. टीम मैनेजमेंट और कप्तान के काम में उन्हें नहीं दखल देना चाहिए था.

आर्टिकल के मुताबिक, भारत के खिलाफ मिली हार के लिए कप्तान सरफराज अहमद, कोच मिकी आर्थर, शोएब मलिक और हसन अली जैसे खिलाड़ी जिम्मेदार हैं. लेकिन चीफ सेलेक्टर के तौर उन पर इंजमाम का फ्लॉप शो है. वह बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष शहरयार खान पर पूरी तरह से हावी थे. इंजमाम दबदबा बनाकर रहने वाले व्यक्ति हैं. इसलिए कोच-कप्तान दोनों उनकी वजह से दबाव में थे.

हार से निराश एक क्रिकेट फैन ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बैन करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. पाकिस्तान के इस प्रशंसक ने गुजरांवाला कोर्ट में याचिका डालकर टीम पर बैन लगाने के साथ ही चयन समिति को बर्खास्त करने की मांग की है.

पेट संबंधी रोगों का रामबाण इलाज है सत्तू, जानें इसके अनेक फायदे

ICC World Cup 2019 में 16 जून को भारत के खिलाफ मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटरों को उनके फैन और पूर्व खिलाड़ियों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ था. भारत की जीत पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी थी.

LIVE TV