भारत में 2015 में घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि दर सर्वाधिक

भारतमांट्रियल| भारत में साल 2015 में घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि दर सर्वाधिक रही है। एक प्रमुख वैश्विक एयरलाइंस एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है। द इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने मंगलवार को ‘वैश्विक हवाई यातायात सांख्यिकी’ जारी करते हुए कहा कि भारत ने 2015 में आठ करोड़ घरेलू यात्रियों के साथ 18.8 फीसदी की सालाना वृद्धि दर हासिल की है।

आईएटीए ने कहा, “घरेलू हवाई यात्रियों के मामले में भारत ने रूस, चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। रूस के घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 11.9 फीसदी वृद्धि दर के साथ 4.7 करोड़ रही। चीन की 9.7 फीसदी वृद्धि के साथ 39 करोड़ रही और अमेरिका की 5.4 फीसदी वृद्धि के साथ 70.8 करोड़ रही।”

आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी टोनी टेलर ने कहा कि 2015 में सभी विमानन कंपनियों ने मिलकर कुल 3.6 अरब यात्रियों तथा 5.22 करोड़ टन माल की ढुलाई की।

टेलर ने कहा, “पिछले साल विमानन कंपनियों ने सुरक्षित रूप से 3.6 अरब यात्रियों को ढोया, जो कि धरती की कुल आबादी का 48 फीसदी है। इसके साथ ही 5.22 करोड़ टन माल की ढुलाई भी विमानों से की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग छह लाख करोड़ डॉलर थी। इससे कुल 2,70,000 करोड़ डॉलर की आर्थिक गतिविधि का सहारा मिला तथा 6.3 करोड़ नौकरियों का सृजन हुआ।”

LIVE TV