भारत में लांच होने वाली हैं अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक बाइक , जाने इसकी कीमत…

भारत में अब बहुत जल्द अमेरिका की सबसे बड़ी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक बाइक को भारत में लांच करने वाली हैं. बतादें कि ये बाइक 27 अगस्त को पेश की जा रही हैं.खबरों के मुताबिक 2020 कि शुरुआत में लांच किया जा सकता हैं. देखा जाये तो इस बाइक कि कीमत करीब 21 लाख रुपये है.

 

वहीं LiveWire में फुल एलईडी हेडलैंप और स्पोर्टस्टर फ्यूल टैंक जैसा मिलता है. इसके साथ ही टैंक के भीतर के सभी एलिमेंट इलेक्‍ट्रिक मिलेंगे. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एबीएस और ट्रैक्शन-कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. इस बाइक में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 103.5 का पावर और 116Nm टॉर्क जनरेट करता है.

अज्ञात बदमाशों ने बमबाजी कर इलाके में बनाया दहशत का महौल, फरार

दरअसल इस इलेक्ट्रिक बाइक में 15.5 kWh की बैट्री मिलेगी. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर बाइक से शहर में 235 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. वहीं हाइवे पर 113 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. हार्ले डेविडसन के मुताबिक यह बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह बाइक रिचार्जेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (RESS) से लैस है. बाइक में 7 राइडिंग मोड्स हैं, जिनमें स्पोर्ट, रोड, रेन, रेंज और तीन कस्टम मोड्स शामिल हैं. बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने सबसे पहले 2014 में पेश किया था. हालांकि, प्रोडक्शन-रेडी वर्जन इलेक्ट्रिक बाइक को सितंबर 2018 में पेश किया गया था.

 

LIVE TV