भारत में बनी Range Rover Velar से उठा पर्दा, ये होगी कीमत
नई दिल्ली। भारत में बनाई गई Range Rover Velar से Jaguar Land Rover ने मंगलवार को पर्दा उठा दिया। जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 72.47 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। रेंज रोवर वेलारपेट्रोल और डीजल, दोनों वेरियंट में उपलब्ध होगी।जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, लग्जरी और टेक्नॉलजी पेश करना जारी रखेंगे। हमें यकीन है कि रेंज रोवर वेलार का घरेलू स्तर पर निर्माण इसे और अधिक आकर्षक बनाएगा।’
फीचर्स
भारत में रेंज रोवर वेलार में वाई-फाई और प्रो सर्विसेज के साथ Touch Pro Duo इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 380W मेरिडियन साउंड सिस्टम, ऐक्टिविटी की, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावरर्ड टेलगेट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।
इसमें 20-इंच अलॉय वील्ज, R-डायनैमिक एक्सटीरियर पैक और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।
इंजनरेंज रोवर की इस शानदार एसयूवी में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5,500rpm पर 250hp का पावर और 1,500rpm पर 365Nm टॉर्क जनरेट करता है।
वादे पूरे न होने पर बीजेपी मंत्री ने मांगी माफी, कहा- ये हमारे लिए शर्म की बात…
इसका डीजल इंजन भी 2.0-लीटर का है, जो 4,000rpm पर 179hp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।