भारत में तेजी से बढ़ रहा है ड्रोन का कारोबार, जानिए कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी
इन दिनों भारत में दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस महोत्सव 2022 का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह भी मौजूद थे। तो आईये इसी कड़ी में आज हम ‘ड्रोन’ के बारे में जानते है।
ड्रोन’ एक ऐसा शब्द है जो शायद किसी के लिए नया न हो, कोई इवेंट हो, शादी समारोह हो, कहीं कर्फ्यू लगा हो और पुलिस को किसी विशेष इलाके की निगरानी करनी हो, किसान को खेतों में निगरानी रखनी हो या फिर दवाओं का छिड़काव करने के लिऐ इस्तेमाल किया जाता है ।
जानिए क्या है ड्रोन टेक्नोलॉजी
ड्रोन को एक मानव रहित एयरक्रॉफ्ट कह सकते हैं, इन ड्रोनों को हम औपचारिक तौर पर बिना चालक का विमान भी कह सकते हैं या हम इसे मानव रहित विमान प्रणाली भी कह सकते हैं।
सैन्य कार्यों में होता है ड्रोन का बेहतरीन इस्तेमाल
ड्रोन एक मानव रहित रिमोट से कंट्रोल किया जाने वाला या स्वचालित रोबोट होता है, ऐसे में इसका इस्तेमाल उन जगहों पर ज्यादा किया जाता है। जहां आपकी जान की जोखिम का खतरा हो। सैन्य गतिविधियों के दौरान हमें ड्रोन का सबसे सटीक और बेहतरीन इस्तेमाल देखने को मिलता है। क्योंकि ड्रोन मानव रहित विमान है इस वजह से युद्ध में पायलट भेजे जाने का खतरा उठाए बिना ही हम इससे लगातार उड़ान भरकर दुश्मनों के बंकरों तक पहुंच सकते हैं और हमला भी कर सकते हैं।
जानिए कैस काम करता है ड्रोन?
जीपीएस सिस्टम की मदद से ड्रोन को उड़ाते हैं तो ठीक वैसा ही महसूस होता है जैसे कि हम वीडियो गेम खेलने के दौरान महसूस करते हैं। ड्रोन उड़ाने के इस आसान यूजर इंटरफेज के पीछे एक accelerometer, एक gyroscope और दूसरी complex technologies का उपयोग किया जाता है, ताकि ड्रोन को उड़ाने के तरीके को जितना हो सके उसे उतना ही आसान बनाया जा सके।