भारत में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मामले

भारत में कोरोना के आंकड़ें अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो कोरोना के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के बाद देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। हालांकि मौतों का आंकड़ा कम होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

24 घंटे में 4,106 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में अब कुल मौतों का आंकड़ा 2,74,390 हो गई है। इसी के साथ ही 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,64,23,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

LIVE TV