भारत में कम हुआ कोरोना का संक्रमण, 73 दिनों बाद आए सबसे कम केस

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी देखी जा रही है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। बात 24 घंटे की करें तो कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 है। वहीं इससे संक्रमित मौतों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है। देश में 24 घंटे में 1,587 नई मौतें हुई हैं। इन मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। इसकी से साथ ही 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है।

जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,71,67,696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच लोग ओखला सब्ज़ी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे।

LIVE TV