भारत में आज लॉन्च होगा गेमिंग फ़ोन ASUS ROG PHONE 5, जाने क्या है इस स्मार्ट फ़ोन की खूबियां और दाम

शिवम् मिश्रा:-
ताइवान की कम्पनी ASUS आज(बुधवार,10 मार्च 2021) भारत में अपना शानदार गेमिंग फ़ोन ROG PHONE 5 लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ASUS ROJ PHONE 5 पिछले साल बाजार में आये फ़ोन ASUS ROG 3 का सक्सेसर फ़ोन है। यह फ़ोन पिछले कई दिनों से बेंचमार्किंग साइट जैस गीकबेंच पर दिखाई दे रहा है। भले ही अभी तक इस फ़ोन की कम खूबियां ही सामने आई हों लेकिन इस फ़ोन का मार्केट में लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। यह फोन बुधवार शाम 4:30 बजे लॉन्च हो रहा है। इस लाइव इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देख सकते है। आप इस फ़ोन को Flipkart द्वारा खरीद पाएंगे।

जानिए क्या हैं फ़ोन की खासियत और कमियां

  • इस फ़ोन के खासियत की बात करें तो इसमें ताकतवर Snapdragon 888 प्रोसेसर होगा, साथ ही 6000mah की बैटरी और 8gb का RAM भी मिलेगा।
  • ASUS ROG PHONE 5 में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का होगा।
  • इस स्मार्टफ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।
  • आजकल यूजर्स को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी मिल सकता है जिसमे पहला कैमरा 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेन्स और तीसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है, दूसरी तरफ फ्रंट कैमरे में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
  • आने वाले स्मार्टफोन ASUS ROG PHONE 5 की कीमत की बात करें तो मिडिया रिपोर्ट अनुसार यह फ़ोन आपको 44000 रूपये में मिल सकता है, यह फ़ोन कई अलग-अलग रंगो में मिल सकता है।
LIVE TV