भारत बंद पर देश खफा, समर्थन से मोदी खुश, विरोधियों की हवा टाइट
नई दिल्ली। पीएम मोदी के कालेधन पर नकेल कसने को लेकर किए गए नोटबंदी के फैसले से विपक्ष खफा है। जिसके कारण उसने 28 नवंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। लेकिन देश की अधिकतर जनता जो मोदी के फैसले के समर्थन में है, वो इस बंदी का कड़ा विरोध कर रही है।
विरोध में सोशल मीडिया और देश इतना सजग हो गया है कि उसने उस दिन और अधिक काम करने की ठान ली है। ऐसा करने के लिए लोगों ने नायाब तरीकों का सहारा लिया है। जिससे लोगों में साकारात्मक विचारों का संचार हो रहा है।
लोगों का ऐसा समर्थन देख कर पीएम मोदी का सपना पूरा हो रहा है। नोटबंदी से जनता नहीं, वो परेशान नजर आ रहे हैं जिनके पास कालाधन जमा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के अपनाए हथकंडे आपको और समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे।