भारत-नेपाल सीमा पर आठ कछुओं के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार !

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच : भारत-नेपाल सीमा खुली सीमा होने के कारण जिले में तस्करों का गिरोह सक्रिय है | ये तस्कर आए दिन कहीं अफीम, कहीं चरस तो कहीं स्मैक और शराब की तस्करी और कभी-कभी मानव तस्करी करते नजर आते हैं |

लेकिन अब तो कछुए की भी तस्करी हो रही है | जी हाँ, कैसरगंज पुलिस ने एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया | उसके पास से 8 जिन्दा कछुए पकड़े गये हैं | कछुओं में कुछ दुर्लभ प्रजाति के भी हैं |

बहराइच की कैसरगंज पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कछुओं की तस्करी करता हुआ पाया गया | कैसरगंज पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी कि तभी उन्हें एक व्यक्ति बोरी में कुछ संदिग्ध समान लिए दिखा |

 

साड़ी पसंद ना आने पर नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मामला लग रहा उलझा हुआ !

 

उसकी तलाशी लेने पर उसमें से आठ जिंदा कछुए मिले | सूत्रों की मानें तो कछुआ यौन शक्ति वर्धक होने के कारण तस्करों में आकर्षण का पर्याय बना है |

साथ ही यह भी सुनने में आता है कि 20 नाखून वाले कछुओं की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत अच्छी है इसलिए कछुओं की भी तस्करी होने लगी है | फिलहाल पकड़े गये कछुआ तस्कर को जेल रवाना कर दिया गया है |

 

LIVE TV