ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय टीममुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय चयन समिति ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया। चयन समिति की बैठक आज वानखेड़े स्टेडियम हुई ।

इस बैठक में चयन समिति ने पहले दो मैचो के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली(कप्तान), मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, व्रिधीमान साहा(विकेट कीपर), आर. आश्विन, आर. जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण  नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, और हार्दिक पंड्या को शामिल किया हैं।

इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत पहुंची। बॉर्डर-गावसकर सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी को पुणे मे शुरू होगा और इसका चौथा और अंतिम टेस्ट 25 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दुबंई में ट्रेनिंग कैंप पूरा करने के बाद मुंबई पहुंची।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चलने वाले 40 दिन के इस टूर की शुरूआत भारत ए और आस्ट्रेलिया के बीच 16 फरवरी को खेले जाने वाले एक पैक्टिस मैच से होगी। भारत टूर के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू रेनेशॉ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, स्टीव ओकीफे, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड, एस्टॉन एगर, उस्मान ख्वाजा, जैक्सन बर्ड, मिशेल स्वेपसन, ग्लेन मैक्सवेल होगें।

आप को बता दें कि भारत इस समय आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में 121 रेटिंग पाइट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है और वहीं ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के ठीक पीछे 109 रेटिंग पाइट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।

दोनो टीमो की रैकिंग के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह सीरीज का रोमांचक होना तय हैं।

LIVE TV