भारत को पाकिस्तान से ज्यादा खतरा बिहार से
नई दिल्ली। अक्सर विवादों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान को अपने फेसबुक वॉल पर एक ऑफर दिया है। उन्होंने लिखा कि हम आपको कश्मीर देने को तैयार हैं बस शर्त ये है कि आपको साथ में बिहार को भी लेना होगा।
काटजू ने लिखा कि चलो अब पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद को खत्म करते हैं। आप कश्मीर ले सकते हैं, लेकिन इसके साथ एक शर्त है। आपको साथ में बिहार भी लेना होगा। ये एक पैकेज डील है। आपको दोनों को लेना होगा वरना कुछ नहीं मिलेगा। अकेला कश्मीर नहीं मिलेगा। काटजू ने पाक से पूछा कि क्या आपको ये डील मंजूर है?
काटजू ने आगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा समिति के दौरान परवेश मुशर्रफ को ये ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी मूर्खता के चलते इस ऑफर को ठुकरा दिया था। अब एक बार फिर ये ऑफर आया है, मत चूको चौहान।
काटजू ने आगे लिखा कि इलाहाबाद में मेरे अंग्रेजी के टीचर रहे फिराक गोरखपुरी ने कहा था कि हिन्दुस्तान को पाकिस्तान से ज्यादा खतरा बिहार से है।
काटजू के इन बयानों के बाद उनको सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी। लोगों ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। विवाद को बढ़ता देख काटजू ने कहा कि ये बस एक मजाक था, इसको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।