भारत के साथ-साथ कोरोना से लड़ने के लिए इन देशों ने भी दिए राहत पैकेज

नई दिल्ली। खतरनाक वायरस कोरोना से आज विश्व के 190 देश लड़ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा इलाज इसका बचाव ही है। इस वायरस से लड़ने के लिए हर देश की सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा भी की है। भारत में सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। वि त्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इस राहत पैकेज की घोषणा की है।

राहत पैकेज

आंकड़ों के मुताबिक भारत द्वारा जारी किए गए आर्थिक राहत पैकेज को अगर डॉलर में देखें तो यह 22.50 अरब डॉलर के आस-पास बैठता है. मतलब इस हिसाब से यह प्रति व्यक्ति करीब 19 डॉलर बैठता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का यह पैकेज विकसित देशों की तुलना में काफी कम माना जा रहा है. मसलन, जर्मनी  ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 610 अरब डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है. जर्मनी में इस पैकेज के जरिए प्रति व्यक्ति 7,281डॉलर की मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं अगर ब्रिटेन (Britain) की बात करें तो वहां पर 424 अरब डॉलर का पैकेज जारी किया गया है, यह प्रति व्यक्ति करीब 6,246 डॉलर है.

Chaitra Navratri 2020: व्रत रखने में अगर आप भी कर रहें हैं ये गलतियां तो पड़ सकता है बहुत भारी…

वहीं अमेरिका  में कोरोना वायरस  के कारण खराब हो रही अर्थव्यवस्था , खस्ताहाल अस्पताल और संकट से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए दो हजार अरब डॉलर ($2.2tn) के पैकेज  को अनुमति दी गई है. रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और व्हाइट हाउस के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अमेरिकी करदाताओं को नगद भुगतान किया जाएगा, अनुदान तथा कर्ज के रूप में सैकड़ों अरब डॉलर छोटे व्यवसायों तथा उद्योगों को दिए जाएंगे. फ्रांस में 335 अरब डॉलर और स्पेन में 218 अरब डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. आंकड़ों को देखें तो अन्य देशों के मुकाबले भारत में राहत पैकेज काफी कम जारी किया गया है.

LIVE TV